अभी कॉमेडियन सुनील पॉल के अपहरण की साजिश का ठीक से खुलासा भी नहीं हुआ था कि एक और एक्टर का मेरठ हाईवे पर अपहरण हो गया। मेरठ हाईवे पर बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण किया गया। अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती मांगी और बिजनौर में एक्टर से पैसे वसूले गए। ये अपहरण कांड भी ठीक सुनील पॉल के अपहरण की तरह से किया गया था। एक्टर ने बिजनौर के कोतवाली थाने में अपने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई है।
मंगलवार को अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव निवासी जोगेशपुरी वेस्ट मुंबई की तहरीर पर शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसमें कहा गया कि 15 अक्तूबर को मेरठ से राहुल सैनी ने मुश्ताक मौहम्मद खान से वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बात की। उक्त कार्यक्रम के लिए राहुल सैनी ने रकम का भुगतान किया और 20 नवंबर का मुबंई से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट टिकट बुक कराया। 20 नवंबर को मुश्ताक खान को दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गयी गाड़ी से रिसीव किया गया। उक्त गाड़ी मेरठ लेकर आने वाली थी। कैब में ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। उधर जैन शिकंजी के पास ड्राइवर ने गाड़ी रोक ली और दूसरी गाड़ी में बैठा लिया। हालांकि उक्त गाड़ी को भी पहली गाड़ी का ड्राइवर ही चला रहा था। गाड़ी के कुछ दूर चलने के बाद दो अन्य लोग भी सवार हो गए, जिसका मुश्ताक मौहम्मद खान ने विरोध किया। मगर आरोपियों ने आतंकित करते हुए अपहरण कर लिया और अज्ञात जगह पर ले गए। इसके बाद उनका मोबाइल लेकर एकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुश्ताक खान का अपहरण करने के बाद बिजनौर लाया गया। यहां पर उन्हें दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह छूटकर मुश्ताक 23 नवंबर को भाग गए। मोहल्ला चाहशीरी में मुश्ताक खान को रखा गया था, जिनसे दो लाख रुपये वसूले गए। बताया जा रहा है कि सुनील पॉल की तरह उनके भी फिरौती के रुपयों से अपहरणकर्ताओं ने बिजनौर से ज्वैलरी खरीदी थी। बॉलीवुड एक्टर के अपहरण कांड को बिजनौर के कुख्यात गैंग ने अंजाम दिया है। इसके कुछ ही दिनों पहले ठीक इसी तर्ज पर बॉलीवुड के एक और कॉमेडियन सुनील पॉल का भी अपहरण हुआ था।