सड़क हादसे में कृषि मंत्री रामविचार नेताम गंभीर रूप से घायल

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। मंत्री को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। कृषि मंत्री को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वे शाम को कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर बेमेतरा होते हुए रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान बेमेतरा-सिमगा नेशनल हाईवे स्थित जेवरा गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए।      मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अस्पताल पहुंचकर कृषि मंत्री से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के मेरे साथी रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की।  उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।

विष्णु देव साय: मंत्रिमंडल के मेरे साथी श्री रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंच उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की। नेताम जी से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने बताया कि नेताम के साथ कार में मौजूद अन्य लोग भी घायल हो गए हैं और उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मंत्री के हाथ में चोट आई है और वाहन में मौजूद दो अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं। एसडीपीओ मनोज कुमार तिर्की के अनुसार, मंत्री रामविचार नेताम और अन्य घायलों को सिमगा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर रायपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रामविचार नेताम से मिलने रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *