जम्मू में बिना ड्राइवर के ट्रैक पर 84 किलोमीटर दौड़ी ट्रेन, लुढ़कने से हुआ हादसा

2 घंटे तक पटरी पर दौड़ती रही मालगाड़ी, बेलगाम हुई ट्रेन ने कई स्टेशनों पर तोड़े लकड़ी के स्टॉपर

समृद्धि न्यूज। जम्मू कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ने लगी। इसके चलने का कारण ढलान था। यह गाड़ी कठुआ से पंजाब के पठानकोट की तरफ बढ़ने लगी। कठुआ स्टेशन पर रुकी मालगाड़ी को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया। इस प्रकार से एक बड़ा हादसा टला। उच्च अधिकारियों ने अब इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जब लोगों ने यह देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मालगाड़ी को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोक दिया गया। इस प्रकार से एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया।

अब प्रशासन और उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर, जम्मू के अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कठुआ स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना रविवार सुबह 7 से 7:30 बजे के बीच की है। जब जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से लोको पायलट और गार्ड दोनों उतर चुके थे। यहां पंजाब की तरफ जाने वाले ट्रेक पर काफी ढलान है।

मालगाड़ी को ढलान पर रोकने के लिए जरूरी ब्रेक लगाने पर काम नहीं किया गया था। जिससे माल गाड़ी पंजाब की तरफ दौड़ पड़ी। कुछ ही देर में माल गाड़ी ने स्पीड पकड़ना शुरू कर दिया और वह 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगी। ट्रेन करीब 80 किलोमीटर दूर जाकर होशियारपुर के उंची बस्सी पर रूकी। जहां थोड़ी उंचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *