एक किलोमीटर आगे इंजन, पीछे-पीछे डिब्बे, टला बड़ा हादसा

जयनगर-दरभंगा रेलखंड स्थित खजौली एवं राजनगर स्टेशन के बीच ठाहर गांव की घटना । जयनगर से आनंद बिहार जा रही गाड़ी संख्या 12435 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन डब्बा से अचानक अलग हो गया। लगभग एक किलोमीटर दूरी तक ट्रेन और इंजन पटरी पर अलग अलग दौड़ते रहे।

मधुबनी: जिले के जयनगर से आनंद बिहार के लिए चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई है। दरअसल, गरीब रथ एक्सप्रेस (12435) जयनगर से आनंद बिहार के लिए अपनी निर्धारित समय पर खुली। इसके थोड़ी ही देर बाद 12:16 बजे ट्रेन खजौली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां से खुलने के बाद ट्रेन का इंजन रेलवे गुमटी संख्या 26 के पास बोगी से अलग हो गया। घटना  के कारण 45 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही. इससे ट्रेन एक घंटे के लिए देर हो गई. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ड्राइवर का ध्यान जब तक इस पर पड़ा तब तक इंजन एक किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका था. बोगी पटरी पर बिना इंजन के दौड़ रही थी. तब ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इंजन को रोका और इंजन पीछे लाकर बोगी से जोड़ा गया. ट्रेन की बोगी अलग होने और घटना के कारण 45 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही. पूरी बोगी को जोड़ने के बाद ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हुई. जबकि घटना के कारण ट्रेन अपने अगले स्टेशन मधुबनी पर कुल मिलाकर अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से पहुंची.  गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एक घंटा विलंब होने के कारण जयनगर से खुलने बाली कई एक्सप्रेस ट्रेन लेट हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *