बिहार के कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के पास सोमवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि 3 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. इसी बीच कोहरे की वजह से आगे से आ रहे ट्रैक्टर को तीनों नहीं देख पाए और सीधे ट्रैक्टर से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक युवकों की उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. इस दुर्घटना में उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसका नंबर BR 11-1803 पाया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी सीधी टक्कर हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ दुर्घटनास्थल पर जुट गई. ग्रामीणों ने रौतारा थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही रौतारा थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक की गाड़ी के नंबर प्लेट के जरिए उनके परिजन को सूचना दी.
बहन के ससुराल से अपने घर लौट रहे थे सभी
तीनों युवक बाइक से कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक स्थित अपने बहन के ससुराल में मिलने पहुंचे थे और फिर बाइक से कटिहार से पूर्णिया लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. “तीनों युवक कटिहार अपनी बहन से मिलने गए थे. बहन के ससुराल से मिलकर बाइक से लौट रहे बाइक सवार तीनों युवकों की ट्रैक्टर से भिड़ंत में दर्दनाक मौत हो गई.
क्या बोले थानाध्यक्ष?
रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि तीनों मृतक पूर्णिया के लाइन बाजार के रहते थे, जो कटिहार से लौट रहे थे. रास्ते में ये हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.”कटिहार जिला के रौतारा थानान्तर्गत गोविंदपुर चौक पर ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति की मृत्यु हो गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.