जयपुर: RSS के कार्यक्रम में चाकूबाजी करने वाले नसीब चौधरी के घर पर चला बुलडोजर

राजस्थान में बुलडोजर एक्शन देखने को मिला, जहां जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी नसीब चौधरी पर सख्त कार्रवाई की गई. उसके घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया. गुरुवार को एक मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े दस लोग घायल हो गए थे, जिस दौरान नसीब चौधरी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला उस दौरान जय श्री राम के नारे लगे. नसीब चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकूबाजी की थी, जिसके बाद जेडीए ने शनिवार को मंदिर के पास अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया और आरोपी नसीब चौधरी के घर नोटिस चिपकाया था. फिर नोटिस के जबाब के बाद जेडीए ने अवैध अतिक्रमण पर रविवार को बुल्डोजर चलाया और उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

 

पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

इस मामले पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर राष्ट्रदीप ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा था कि (गुरुवार) एक मंदिर में जागरण और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था, जहां कुछ लोग शांतिपूर्ण तरीके कार्यक्रम कर रहे थे. उस मंदिर के बगल में नसीब चौधरी नाम के व्यक्ति का परिवार रहता है, जिसका पिछला भी कुछ क्राइम रिकॉर्ड है. वह और उसका बेटा मंदिर में आए और कुछ लोगों को चाकू और लाठियों से हमला कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *