जयपुर में सीएम के काफिले से भिड़ी कार, 7 पुलिसवाले घायल, भजनलाल ने खुद पहुंचाया अस्पताल

राजस्थान सीएम के काफिले से बुधवार को एक कार भिड़ गई. यह कार रॉन्ग साइड से आ रही थी. हादसे में 7 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हुए हैं, इन सभी को सीएम भजनलाल ने खुद अस्पताल में भर्ती कराया है. यह हादसा जयपुर में जगतपुरा के NRI सर्किल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि यहां से सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला गुजर रहा था. अचानक काफिले के सामने रॉन्ग साइड से आ रही कार टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 7 पुलिसवालों समेत 9 लोग घायल हुए हैं. राजस्थान सीएम भजनलाल ने रूट लाइन नहीं लिया था, जिसकी वजह से हादसा हो गया, दरअसल सीएम भजनलाल ने खुद ही रूट लाइन के लिए मना किया है ताकि उनके काफिले की वजह से किसी आम आदमी को ट्रैफिक में परेशानी न हो. इसलिए काफिले के वक्त भी ट्रैफिक चलता रहता है और सीएम का काफिला भी निकल जाता है. काफिले में रॉन्ग साइड से आ रही कार की टक्कर के बाद सीएम भजनलाल कार से उतरे और उन्होंने हादसे में घायलों की जानकारी ली. इस हादसे में काफिले में शामिल 7 पुलिसवाले घायल हुए हैं. वहीं टकराने वाली गाड़ी में सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. सीएम भजनलाल गंभीर घायल जवानों को खुद अपने साथ लेकर गए और अस्पताल में भर्ती कराया.

ट्रैफिक रोकने से किया था मना

सीएमओ के एक अधिकारी ने बताया, ‘मुख्यमंत्री ने काफिले के गुजरने के लिए ट्रैफिक रोकने से मना कर दिया था। जब काफिला गुजर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। सीएम ने घटना की जानकारी ली और बिना समय गंवाए घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *