सूरजपुर में भारी बवाल, सिपाही की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, आगजनी, एसडीएम की पिटाई

हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी-बेटी को तलवार से काटने का मामला तूल पकड़ चुका है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब की 32 वर्षीय पत्नी और 11 बेटी की हत्या के बाद भीड़ उग्र हो गई। भीड़ के आक्रामक होने पर वहां पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने दौड़कर अपनी जान बचाई।  डबल मर्डर की वारदात से सूरजपुर में तनाव की स्थिति है। आक्रोशित भीड़ ने थाने के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की हैा। गुस्साई भीड़ ने हत्या के आरोपी कुलदीप साहू के घर को फूंक दिया है। घटना के विरोध में लोगों ने इलाके की सारी दुकानों को बंद कर दिया है। फिलहाल, सूरजपुर शहर और आस-पास की एरिया में तनावपूर्ण स्थिति है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर भीड़ को काबू करने में जुटे हुए हैं। पुलिस लगातार लोगों को समझाइश दे रही है। बेटी और मां के हत्या का आरोपी कुलदीप साहू आदतन बदमाश है। आरोप कुलदीप साहू एनएसयूआई का पूर्व महासचिव रह चुका है। घटना की सूचना पर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश पर गुस्साई भीड़ ने एसडीएम पर हमला कर दिया। एसडीएम को भी पीटा। किसी तरह से वह अपनी जान बचाकर भागे। एक जवान ने उन्हें बचाने के लिए भीड़ से बाहर करते हुए दिखा। भीड़ ने आरोपी के घर के पास और गोदाम के पास खड़ी कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया है।

बता दें कि सूरजपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. आरोपी कुलदीप साहू ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद लाश को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया था.शव अर्धनग्न हालत में मिले हैं.

सूरजपुर छावनी में तब्दील 

घटना को लेकर शहर में बढ़ता तनाव देख भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पूरा सूरजपुर छावनी में तब्दील हो गया है.घटना के बाद तनाव को देखते हुए कई दूसरे जिलों से पुलिस बल के जवानों को सूरजपुर बुलाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *