महाराष्ट्र के धुले में घर में मिली एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश, हत्या या आत्महत्या?

महाराष्ट्र के धुले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां समर्थ नगर कॉलोनी में एक घर में चार लोगों की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया. मरने वालों में प्रवीण मानसिंह गिरासे उनकी पत्नी दीपांजलि और दो बेटे मितेश और सोहम है. जहां पुलिस को प्रवीण की लाश लटकती हुई मिली तो वहीं उनकी पत्नी दीपांजलि और दोनों बेटों मितेश और सोहम की लाश फर्श पर पड़ी थी. आशंका है कि बाकी तीनों की मौत जहरीले पदार्थ को पीने के कारण हुई होगी. प्रवीण गिरासे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं, गीता प्रवीण गिरासे, उनके बेटे मितेश और सोहम ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। परिवार ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है। धुले देवपुर के प्रमोद नगर समर्थ कॉलोनी में प्लॉट नंबर 8 में रहने वाले एक कृषि खाद विक्रेता प्रवीण गिरासे, उनकी शिक्षिका पत्नी दीपांजली प्रवीण गिरासे और दो बच्चों मितेश व सोहम के शव गुरुवार सुबह बंद घर में मिले हैं जिससे हड़कंप मच गया है। एक साथ चार शव घर से मिलने से पुलिस भी हैरान है। लगभग 3-4 दिन पहले यह घटना घटी होगी क्योंकि घर में से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी। पिछले चार दिनों से गिरासे का घर बंद था। घर के काम के लिए आने वाली महिला भी गिरासे परिवार गांव गए होंगे ऐसा सोचकर दो बार वापस चली गई। आसपास के लोगों को जब चार दिन बाद भी घर से कोई आवाज नहीं आ रही थी तो कुछ लोगों ने प्रवीण गिरासे की बहन संगीता को जानकारी दी। संगीता सुबह प्रवीण के घर पहुंची और लोगों की मदद से दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही देखा तो वहां का नजारा होश उड़ा देने वाला था। घर के एक कमरे में प्रवीण का शव लटका हुआ था। पत्नी और बच्चों के शव जमीन पर पड़े मिले। यह दृश्य देखकर संगीता रो पड़ीं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेंगे कई राज

पुलिस ने पूरे परिवार के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी राज खुलने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा प्रवीण के परिजनों को भी इस खौफनाक घटना की जानकारी दे दी गई है. पूरे परिवार की मौत की खबर सुनकर प्रवीण के परिजन सख्ते में हैं. घर पर हड़कंप मचा हुआ है. किसी को भी ये बात समझ नहीं आ रही कि आखिर कैसे एक हंसता-खेलता परिवार इस तरह से खत्म हो गया.

परिवार के कॉल डीटेल्स खंगाल रही है पुलिस

वहीं प्रवीण के घर के आसपास रहने वाले लोग भी घटना की खबर पाकर हैरान हैं. पुलिस प्रवीण और उनके परिवार के मौत के तारों को खंगालने की कोशिश कर रही है. उनके दोस्तों, रिश्तेदारों साथ ही पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात की जड़ तलाश रही है कि ऐसी कौन सी बात थी जिसके कारण एक पूरे परिवार ने इतना खौफनाक कदम उठा लिया, या फिर कोई इस परिवार को परेसान कर रहा था जिसके हारकर प्रवीण और उनके पूरे परिवार ने खुद को खत्म कर लिया. प्रवीण और उनकी पत्नी के कॉल डीटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इस केस की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *