धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और टेंपो की टक्कर में 8 बच्चों समेत 11 की मौत

राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां स्लीपर कोच बस ने एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में टेंपो सवार 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टेंपो सवार बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी हैं. ये लोग बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. यहां से सभी टेंपो से वापस लौट रहे थे. इसी बीच, एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक ये हादसा हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और टेंपो से शवों को बाहर निकाला. वहीं, घायलों को धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे में टेंपो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़क पर वाहन के पुर्जे बिखरे दिखाई दिए. गाड़ी के शीशे टूटकर सड़क पर बिखरे पड़े थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के पीछे बैठे लोग वाहन में ही फंसे रहे. टक्कर के बाद टेंपो में बैठे कुछ लोग सड़क पर आकर गिर गए. यह हादसा शनिवार रात साढ़े 11 बजे के करीब हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना भेज दी गई है. वे धौलपुर आ रहे हैं. क्षतिग्रस्त टेंपो को पुलिस ने सड़क से किनारे हटवा लिया है. पुलिस ने बताया है कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. घायलों में स्लीपर कोच का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही उप जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, सर्किल ऑफिसर महेन्द्र कुमार मीणा, बाड़ी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

धौलपुर हादसे में मृतकों की पहचान
धौलपुर सड़क हादसे में स्लीपर बस और टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं. 14 साल की आसमा, 8 साल का सलमान, 6 वर्षीय साकिर, 10 वर्षीय दानिश, 5 साल का अजान, 19 साल की आशियाना, 7 वर्षीय सुखी और 9 वर्षीय सानिफ ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा हादसे में दो महिलाओं 35 वर्षीय जरीना और 32 वर्षीय जूली की जान चली गई है. वहीं, हादसे में 38 साल के इरफान उर्फ बंटी की भी मौत हो गई.

भात कार्यक्रम से वापस आ रहा था परिवार
बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि शहर की करीम कॉलोनी के रहने वाले नहनू और जहीर के परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां बरौली गांव गए थे. वहां भात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी वापस आ रहे थे. शनिवार की रात को सुनीपुर गांव के पास एक स्लीपर बस ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में 11 जनों की मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *