प्रेमी बोला चिकन छोड़ो, पायलट लड़की ने दुनिया ही छोड़ दी, डेटा केबल से लगा ली फांसी

मुंबई: मुंबई एक फीमेल पायलट ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. वजह प्रेमी का चिकन वाला शर्त. जी हां, एयर इंडिया की 25 वर्षीय फीमेल पायलट ने मुंबई में अपने किराए के फ्लैट में डेटा केबल से फांसी लगाकर जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने उसके दोस्त आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर पायलट को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं और कुछ दिनों से एक साथ मुंबई में रह रहे थे. मृतक पायलट का नाम सृष्टि तुली है. वह मुंबई के मरोल इलाके में कनकिया रेन फॉरेस्ट बिल्डिंग में रहती थी. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई पुलिस थाने में आदित्य पंडित  पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड को मानसिक रूप से पेरशान करता था. सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थी. आरोप है कि आदित्य सृष्टि पर अपने तरीके से जिंदगी जीने, रहने और खाने-पीने का दबाव बनाता था. दो साल तक सृष्टि और आदित्य का ये रिश्ता चला. इस बार जब आदित्य ने सृष्टि को 12 दिन तक वॉट्सऐप पर ब्लॉक रखा तो उसने 13वें दिन आदित्य को फोन किया और कहा कि अब वह जान देने जा रही है. दो साल से आदित्य पंडित और सृष्टि तुली दोनों रिलेशन में थे. आदित्य पंडित लगातार अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि तुली को टॉर्चर कर रहा था. परेशानी का आलम ये था कि छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच बड़ा विवाद हो जाता था. एक बार शॉपिंग के लिए हुए विवाद के दरम्यान उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ तो आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि को बीच रास्ते में ही छोड़कर चला गया. सृष्टि फिर अपनी फ्रेंड की मदद से घर पहुंची. आदित्य के इस बर्ताव ने सृष्टि को बहुत आहत किया, लेकिन प्यार के लिए सृष्टि ये सब बातें भूल गई. वहीं एक बार खाने में नॉनवेज को लेकर कहासुनी हो गई, क्योंकि आदित्य पंडित को नॉनवेज पसंद नहीं था. आदित्य ने रेस्टोरेंट में सरेआम सृष्टि को जलील किया, लेकिन सृष्टि ने फिर भी आदित्य के इस बर्ताव पर कोई रिएक्ट नहीं किया. उसे यकीन था कि एक न एक दिन आदित्य सामान्य होगा, लेकिन हाल ही में आदित्य की बहन की शादी तय हुई तो शादी में जाने के लिए आदित्य ने सृष्टि पर इस कदर दबाव बनाया कि दोनों में फिर कहासुनी हो गई. आदित्य ने 12 दिनों तक सृष्टि को वॉट्सऐप पर ब्लॉक रखा. सृष्टि इस बात से इस कदर परेशान थी कि बीते 25 नवंबर की रात को उसने आदित्य को फोन कर बताया कि वो सुसाइड करने जा रही है. यह सुन आदित्य घबरा गया. वह आनन-फानन में सृष्टि के फ्लैट पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में चाभी वाले की मदद से दरवाजा खुलवाया. अंदर जाकर देखा तो सृष्टि का शव पंखे से लटका मिला. इसके लिए उसने डेटा केबल का इस्तेमाल किया था. वहीं सृष्टि के पिता की शिकायत के आधार पर प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की जाचं में जुटी है. पवई पुलिस ने बताया कि मृतका सृष्टि तुली के पिता की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है.

सृष्टि के रिश्तेदार का क्या आरोप
पुलिस को घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सृष्टि के रिश्तेदार ने बाद में पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया कि आदित्य अक्सर उसे परेशान करता था और सार्वजनिक रूप से अपमानित भी करता था. रिश्तेदार ने दावा किया कि इसके अलावा, आदित्य ने उस पर खाने की आदतें बदलने का भी दबाव डाला था. सृष्टि के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर आदित्य को भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *