उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है. एक तरफ ओर कुछ राज्यों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अगले तीन दिन उत्तर प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में प्रदेशवासियों को बढ़ती तपन से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, अगले हफ्ते के शुरुआती दिनों में यूपी में भी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानियों की मानें तो अप्रैल में भयंकर गर्मी पड़ सकती है.
18-19 अप्रैल को बारिश की संभावना
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश भर के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत की संभावना है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा.