बंगाल में 2,40,000 से अधिक लोगों ने शिविरों में शरण ली
चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा और बंगाल में तबाही मचा सकता है. शुक्रवार तड़के चक्रवाती तूफान का ओडिशा और बंगाल में भारी असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
आज रात चक्रवात ‘दाना’ के संभावित भूस्खलन से पहले जगतसिंहपुर में समुद्र की स्थिति खराब है. एक अधिकारी ने बताया कि जैसे-जैसे भयंकर चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है, केंद्रपाड़ा जिले के चिंतित निवासी राहत शिविरों की ओर भाग रहे हैं, और आखिरकार अधिकारियों की अपील पर तत्काल ध्यान दे रहे हैं. गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने समुद्र तटीय गांवों को हिलाकर रख दिया है. ये भीषण तूफान केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों के तटीय क्षेत्रों को खतरे में डाल रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में 3.5 लाख लोगों को निकाला जाएगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि प्रशासन ने चक्रवात दाना के मद्देनजर राज्य के निचले इलाकों से निकाले जाने वाले 3.5 लाख से अधिक लोगों की पहचान की है. लोगों से एहतियाती कदम उठाने और प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि 2,43,374 लोगों ने शिविरों में शरण ली है. उन्होंने कहा, निचले इलाकों से निकासी के उद्देश्य से, हमने 3,56,941 लोगों की पहचान की है.
गृह मंत्री अमित शाह ने की ओडिशा के सीएम से बात
दाना तूफान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है. उन्होंने चक्रवात से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री को आश्वत किया कि ओडिशा को जो भी जरूरत होगी, केंद्र सरकार तुरंत मुहैया कराने के लिए तैयार है.
समुद्र में उठ रहीं डरावने वाली लहरें
तूफान दाना ओडिशा तट के पास पहुंच गया. इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्री लहरे डरावने वाली हैं. प्रशासन ने तटीय इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा से एक भी व्यक्ति हताहत न हो.