समृद्धि न्यूज। भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इस सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा. इस सवाल का सीधा जवाब अभी देना मुश्किल हैं, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि आने वाले महीने में 2000 रुपये के नोट बंद कर दिया जाएं. लेकिन आरबीआई ने जो ताजा फैसला लिया है उसका मतलब है कि ये नोट अब चलन में नहीं होंगे और 30 सितंबर 2023 के बाद ये नोट बैंक के सर्कुलेशन से भी हट जाएंगे.