36वां मानस सम्मेलन 22 सितम्बर से होगा शुरु

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 36वां मानस सम्मेलन पांच दिवसीय 22 सितम्बर से पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में शुरु होगा। पत्रकार वार्ता में संयोजक रामबाबू पाठक ने बताया कि मानस सम्मेलन पाण्डेश्वरनाथ मंदिर सत्संग भवन में २२ सितम्बर से २६ सितम्बर तक चलेगा। पांच द्विवसीय मानस सम्मेलन में आठ मानस विद्वान साध्वी प्रज्ञा भारती उर्फ पंक्षी देवी हरिद्वार, ईश्वरदास ब्रह्मचारी जालौन, अरुण गोस्वामी झांसी, पीलाराम शर्मा दुर्ग छत्तीसगढ़, महेश चंद्र मिश्र इंदौर, कविताकांत बाजपेई उन्नाव, कु0 अंजलि मिश्रा रायबरेली, वंदना शास्त्री अयोध्याधाम आकर प्रवचन करेंगी। नंदकिशोर पाठक तबला वादक भी संगीत का कार्य करेंगे। डा0 रामबाबू पाठक ने बताया कि 22 सितम्बर को सुबह 7 बजे सत्संग भवन में सूर्य पूजन होगा। जिसमे स्वामी शिवानंद सरस्वती एवं स्वामी ब्रह्मानंद दंडी महाराज, महा नरसिंह गुफा जाजलपुर की स्मृति में होगा। इस मौके पर ज्योतिस्वरूप अग्निोत्री, ब्रजकिशोर सिंह किशोर, सदानन्द शुक्ला, आलोक गौड़, सुरजीत कुमार पाठक बंटू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *