हुजूर की योमे पैदाइश पर शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। कस्बे में धूमधाम से हुजूर की योमे पैदाइश पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस मौके पर नारे तकबीर अल्लाह हंू अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह देखो मेरे नबी की शान बच्चा बच्चा है कुर्बान, सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा आदि सदाओं से गूंजा कस्बा नवाबगंज। जुलूस-ए-मोहम्मदी पर अकीदतमंदों की खासी भीड़ रही। थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ जुलूस की व्यवस्था संभाली।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज के गांव नया गनीपुर, सिरमौर बांगर, जाफर नगर, बबना, चंदनी तथा कस्बा नवाबगंज सहित आसपास के तमाम मुस्लिम ग्रामों से आज हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की योमे पैदाइश पर बीते कल से ही सभी गांव में मस्जिदों की सजावट तथा झंडा शरीफ के कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया था। सोमवार सुबह से ही सभी गांवों में अकीदतमंद हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की योमे पैदाइश की खुशी में जुलूस-ए-मोहम्मदी का कस्बे में आगाज किया। जिसमें सभी गांव से अलग-अलग जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले गए। जो कस्बा नवाबगंज के चौराहे पर एकत्रित होकर हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में कसीदे पढ़े गए। जिसमें सभी मस्जिदों के पेशे इमाम ने अपने नातिया कलाम तथा अन्य कलामों हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के शान में नातिया कलाम पेश किए। वहीं कस्बा नवाबगंज में जैसे ही जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला, तो धर्म को मानने वाले शिवराम सिंह आर्य ने अपने दरवाजे पर बाहर निकल कर माइक से सभी अकीदतमंदों को शुभकामनाएं दें तथा जुलूस-ए-मोहम्मदी की सराहना की। आगे निकटतम भविष्य में जुलूस-ए-मोहम्मदी को और ज्यादा बढ़ाने की दुआएं दी। वहीं सुबह से ही नवागंतुक थाना अध्यक्ष बलराज भाटी भारी पुलिस बल के साथ गांव सिरमौर तथा नयागनीपुर से पुलिस बल लेकर सभी अकीदतमंदों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे। इस मौके पर जाफर नगर के पेश इमाम नजमुल कादरी, चंदनी के पेश इमाम मौलाना आरिफ खान, मौलाना अकरम खान, जुलूस-ए-मोहम्मदी के सदर अली मोहम्मद खान, नया गनीपुर के मौलाना मोहम्मद आरिफ खान के अलावा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, साबिर खान, वारिस खान, अरशद खान, बरतल से मोहम्मद आरिफ मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, दरोगा इंद्रजीत सिंह, दरोगा संतोष कुमार सहित समस्त पुलिस बल भीड़ में मौजूद रहा तथा सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *