फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को शहर में शिव शक्ति अखाड़ा के तहत सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा निकाली गयी। जिसमें जगह-जगह विभिन्य सशस्त्रों का प्रदर्शन भी किया गया।
शिव शक्ति अखाड़ा परिषद के प्रमुख मधुराम शरण शिवा के नेतृत्व में यात्रा बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हॉउस से निकाली गयी। पदयात्रा में संन्यासी समुदाय के लोग सशस्त्र लेकर पैदल मार्च किया। जिसका समापन पंडाबाग में हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भारत माता की जय, जय हिन्द के गगनभेदी नारे लगाये। पदयात्रा के दौरान संन्यासियों ने समाज में बढ़ती असहमति और विभाजन को खत्म करने का आह्वान किया। मधुराम शरण शिवा ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हमें व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर एकता, सामूहिकता और भाईचारे को बढ़ावा देना होगा। इसके बाद उन्होनें जानकारी देते हुये बताया कि सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा के बाद रात्रि में 30 जातियों के यहां से आये भोजन को सामूहिक रुप से ग्रहण किया जायेगा। सोमवार को सन्यासी प्रवास बैठक में धार्मिक आयोजन समिति, जाति प्रमुख, युवा बहनें, युवा टोली व शस्त्रधारकों से आंतरिक शांति और देशभक्ति के महत्व के बारे में चर्चा करेंगे।
शिव शक्ति अखाड़ा तैयार करेगा जनपद में दो सैकड़ा सशस्त्र धमयोद्धा
शिव शक्ति अखाड़ा परिषद के प्रमुख मधुराम शरण शिवा नें बताया कि दो दिन जनपद में उनका प्रवास है। जिसमें 200 सशस्त्र धर्मयोद्धा तैयार किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी भटक रही है। धार्मिक आयोजनों में वह नाचता हुआ दिखता है। जिससे विधर्मी लोग उनका मजाक बनाते हैं। अब उन्होंने 30 जातियों के युवाओं को तैयार किया है। उन्हें मंत्र, माला व भाला दिया जा रहा है। अब हिन्दू ना बंटेगा ना कटेगा अब जो बदमाशी करेगा वह कतरा जायेगा। इस दौरान हिन्दूवादी नेता राजेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, डॉ0 अविनाश पाण्डेय, विमलेश मिश्रा, अंकित तिवारी, सौरभ मिश्रा, विपिन अवस्थीए,संट्टू मिश्रा आदि रहे।