रावण का वध होते ही श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा मिलेट्री ग्राउंड

आसमान में सतरंगी आतिशबाजी का नजारा देखते ही बना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ रामलीला परिषद द्वारा विजय दशमी पर्व पर असत्य पर सत्य की जीत मनाते हुए दशानन के पुतला धूं-धूंकर जले। रावण, मेघनाथ, कुम्भकर्ण के पुतलों पर जैसे ही राम-लक्ष्मण के वाणों का प्रहार हुआ और पुतले धूं-धूंकर जलने लगे। मिलेट्री ग्राउंड पर श्रीराम जयकारों से मैदान गुंजायमान हो गया। राम-रावण युद्ध को देखते ही बन रहा था। मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने रामलीला देखी। सेना के अधिकारी व विभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न दलों नेताओं एवं समाजसेवी व रामलीला परिषद के पदाधिकारियों से मिलेट्री ग्राउंड भरा रहा। आतिशबाजियों का नजारा देखकर दर्शक प्रशन्न हुए।

सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर रामलीला परिषद के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी, सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, महामंत्री पंकज अग्रवाल, चमन टण्डन, विजय यादव, मुन्नालाल वष्र्णेय, रवीन्द्र वैश्य, राजीव बाजपेयी, निशीत सक्सेना ने व्यवस्था संभाली।
वहीं बीते दिन क्रिश्चियन ग्राउंड पर रावण के पुतलों का दहन हुआ। पुलिस अधीक्षक ने जैसे ही पुतलों पर बाण चलाया, पुतले जलने लगे। सरस्वती भवन से राम-रावण युद्ध होते हुए मुख्य मार्ग से क्रिश्चियन ग्राउंड पहुंचा। रास्ते में राधा-कृष्ण की झांकी के साथ डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए स्वरुप मेला परिसर पहुंचे। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय, श्रीराम लीला मंडल की संरक्षक डॉ0 रजनी सरीन, अध्यक्ष लालजी टंडन, मंत्री दीपक सक्सेना, अनु शुक्ला, श्रीराम विविध कला केंद्र के निर्देशक मटर लाल दुबे, भइयन मिश्रा, प्रिंस शुक्ला, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *