नववर्ष की पहली रात में भारतीय संस्कृति के विविध रंगों में सराबोर हुआ अयोध्या महोत्सव

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। नववर्ष की प्रथम रात्रि पर अयोध्या महोत्सव में विश्व की प्राचीनतम भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगों से आम जनमानस परिचित हुआ।महोत्सव के मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें स्कूली बच्चों की प्रस्तुति में सांस्कृतिक धरोहर पारम्परिक नृत्य की विभिन्न मुद्राएं व भावभंगिमा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लश्करी पब्लिक स्कूल,लिटिल हार्ट्स एकेडमी,एमएमआरडी पब्लिक स्कूल,एमबी पब्लिक स्कूल व यूनिवर्सल स्कूल के छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से अयोध्या महोत्सव का पाडांल गुंजता रहा।

विशिष्ट उपस्थित पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी पूर्व चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉ नानकसरन की उपस्थिति में समाज में उत्कृष्ट योगदान करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अयोध्या अध्यक्ष डॉ मंजूषा पांडेय,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ जीपी मौर्या,वरिष्ठ आर्थो चिकित्सक डॉ.आशीष श्रीवास्तव,फिजिशियन शिवेन्द्र सिन्हा,डॉ रमेश पांडेय,डॉ विकास चतुर्वेदी,डॉ. के एस मिश्रा,डॉ. अनिल वर्मा,डॉ.सन्दीप सिंह,डॉ. पूनम गुप्ता,डॉ.गौरव वर्मा,डॉ. गरिमा सिंह,डॉ.अहमद हसन,डॉ. गौरव श्रीवास्तव,डॉ. विनोद मिश्रा,डॉ.आशीष पांडेय,डॉ. मेंहदी,डॉ.बी.डी त्रिपाठी,डॉ. विजय दुबे,डॉ.अमरेश पाण्डेय को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति सम्पूर्ण विश्व के लिए आकर्षण का विषय है।भारतीय संस्कृति दुनिया की पहली ऐसी संस्कृति है जो वसुधैव कुटुम्बकम का भाव अपने भीतर समाहित करके समाज के कल्याण की शिक्षा प्रदान करती है।शास्त्रीय व लोकनृत्य हमारी सांस्कृतिक विरासत है।इसे सहेजना अत्यंत आवश्यक है जिसके लिए आवश्यक है कि आज की युवा पीढ़ी में इसके लिए जिज्ञासा बढ़े। महोत्सव के मंच से इसी भाव को लेकर जनमानस के बीच प्रस्तुति की जाती है।उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें लोकगायक विवेक पाण्डेय आमंत्रित कलाकार के रुप मे होंगे।दूसरे सत्र में अयोध्या आयडल ग्रैण्ड फिनाले का आयोजन होगा।चार जनवरी को व्यवसायी अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा जिसमें आमंत्रित कलाकार के रुप में लोकगायक गणेश सिंह होंगे।शाम को सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर प्रबन्धक आकाश अग्रवाल, सचिव नाहिद कैफ,महासचिव अरुण द्विवेदी,महासचिव विवेक पाण्डेय,विजय यादव,मोहित मिश्रा,ऋचा उपाध्याय,महेश ओझा,आकिब खान,रवि चौधरी,रेगन सिंह चौधरी,स्वाती सिंह,बृजेश ओझा, उज्जवल सिंह चौहान,गौतम सिंह,राजेश गौड़,विनय वर्मा, प्रकाश पाठक,अनुराग सिंह, अभिनव दूबे,शशांक उपाध्याय, निकित चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *