ऐतिहासिक गुरुद्वारा नजर बाग में परंपरागत तरीके से मनाया गया बंदी छोड़ दिवस

कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्वांचल के कई जिलों के साध संगत, जनप्रतिनिधियों हुए शामिल, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

समृद्धि न्यूज़ अयाेध्या। रामनगरी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरुनानक गाेविंद धाम नजरबाग में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरता गद्दी दिवस एवं गुरु हरगोबिंद साहिब जी के बंदी छोड़ दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान गुरमत समागम का भव्य आयोजन किया गया।यह आयोजन नजरबाग गुरुद्वारा के प्रबंधकर्ता जत्थेदार बाबा महिंदर सिंह के संयाेजन में प्रेम और श्रद्धा से मनाया गया।इस कार्यक्रम में नानकसर सींघड़ा करनाल से संत बाबा राम जी का विहंगमी जत्था,बाबा भोला जी,बाबा गेजा सतनाम जी,संत करमजीत सिंह व बीबी अमनदीप कौर पटना साहिब की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक गुरुद्वारे में पूर्वाह्न 11 बजे अखंड पाठ साहिब के साथ हुई जिसकी समाप्ति के उपरांत शाम चार बजे तक गुरुवाणी कीर्तन व कथा द्वारा श्रद्धालुओं को धर्म तथा अध्यात्म से जुड़ने की प्रेरणा दी गई।इसमें सभी वर्गों के श्रद्धालुओं ने दर्शन करके गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके बाद आयोजित हुए लंगर में जिले,गैर जनपद और गैर प्रांत से हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।समागम में पंजाब के बरनाला राज्यमंत्री केवल सिंह ढिल्लों,महापाैर गिरीशपति त्रिपाठी,पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन,पूर्व सांसद लल्लू सिंह,जगतगुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य,देवगांव उदासी आश्रम से महंत बलराम दास, महामंडलेश्वर महंत गिरीश दास, उदासीन आश्रम से संत माधव नंद जी,हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास,अवधेश वर्मा,सुप्रीम कोर्ट से प्रशासनिक सलाहकार अजय शर्मा,सिंधी समाज के मुखिया ओम प्रकाश अंदानी, पवन जीवनी,सुशील जी,मंत्री अमृत राजपाल,साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अभय सिंह,ट्रांसपोर्टर महेंद्र शर्मा तथा जिले व पूर्वांचल की साध संगत ने दर्शन किया।जत्थेदार बाबा महिंदर सिंह व सेवादार नवनीत सिंह ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सेवादारों,संगतों और स्थानीय पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *