फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पूर्व कन्याओं को भोज कराया गया। इसके बाद भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज अंतर्गत ग्राम पिथूपुर में नवदुर्गा के उपलक्ष्य में भागवत कथा का आयोजन किया गया था। आज नवदुर्गा के समापन पर भागवत कथा का समापन किया गया। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के शुभारंभ से पूर्व कन्याओं को भोज कराया गया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों का कहना है कि हर वर्ष यहां पर भागवत कथा का आयोजन होता है और फिर भंडारा होता है। वैसे ही इस वर्ष भी हुआ। कई लोगों के सहयोग से भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। भंडारे में जवाहरलाल, विनोद, हरविजय सिंह, डॉ0 आशीष कटियार, प्रमोद करुपेश, ज्ञानेंद्र, प्रतिपल, बृजेश, ललित, डॉ0 देवश्य, अभिषेक कुमार, रुपेश, मौरंग, अनिकेत, अनुभव, हर्षित, अंशुल, रिशु, निखिल, राजन, मोंटू राजपूत आदि ने सहयोग किया। वहीं संयोजककर्ता कल्पना राजपूत, दुर्विजय राजपूत, डॉ0 राकेश कलावती मेमोरियल हॉस्पिटल याकूतगंज आदि मौजूद रहे।