नवदुर्गा के अंतिम दिन जगह-जगह हुए भंडारे

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवदुर्गा के आखिरी दिन कस्बे में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया।
कस्बा नवाबगंज में नवदुर्गा के आखिरी दिन कई जगह भंडारों का आयोजन किया गया। भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही नवदुर्गा महोत्सव विराम को प्राप्त हो गया। जिन्होंने पांडाल लगाकर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की थी, उस मूर्ति को पूरे श्रद्धाभाव से भक्तों ने गंगा घाट पहुंचकर भूविसर्जित किया। इस दौरान भक्तों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। जिनसे सडक़ें लाल हो गयीं। कस्बे के अलग-अलग मंदिरों से अलग-अलग शोभायात्राएं निकाली गयीं। वहीं अलग-अलग जगह पर भंडारों का आयोजन किया गया। कस्बे के अचरा रोड पर पूर्व प्रधान प्रदीप, सतीश पाठक, बिल्डर रोहित यादव, पिंटू विनय शर्मा, नाजिम अल्वी कबाड़ी वाले, नीरज शर्मा तथा दर्जनों की संख्या में भक्तगणों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *