फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर की ऐतिहासिक व गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल फतेहगढ़ लोको स्थित दरगाह हजऱत मखदूम शाह सैयद शहाबुद्दीन औलिया अलैहि रहमा में शाबान महीने का माहाना कुल 16वीं शरीफ़ रविवार दोपहर में नमाज ज़ुहर खानकाह पर कुरान ख्वानी के साथ एहतमाम जिसमे बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। साथ ही तकसीमे लंगर हुआ। जिसमें उलेमा मौलाना आरिफ व तुलाबा जामिया चिश्तिया ने बेहतरीन अंदाज में कुरान पाक की तिलावत की। लोगों ने अपने अपने तरीके से फूल व चादर चढ़ाकर अपनी अकीदत पेश कर खानकाह मे दुआएं मांगी। रहमत बरसते है अनवार मदीने में आबाद है नबियों का सरदार मदीने में। किसी बशर को दवाम यूं तो जहां में हासिल हुआ नहीं है मगर मिटा है जो राहे हक़ में कभी भी उसको फना नहीं है।
सदारत नायब सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद वसीम चिश्ती साबरी मुजद्दिदी ने की। उनकी सरपरस्ती में जायरीन ने फूल व चादर चढ़ाई और अकीदत पेश की और अमन चैन की दुआ की। इस मौके पर आसिफ़ साबरी, फजल साबरी, मुहम्मद साद, बिलाल साबरी, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।