जिले में 09 स्थानों पर सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम,843 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे….

बहराइच समृद्धि न्यूज| प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच, विकास खण्ड मुख्यालय विशेश्वरगंज, बलहा, नवाबगंज, शिवपुर व फखरपुर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बैकुण्ठा महसी, परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज व तहसील परिसर मिहींपुरवा (मोतीपुर) के परिसर में सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 876 जोड़़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन ने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद देकर उन्हें मण्डप से विदा किया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत कैसरगंज के परमहंस पी.जी. कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने एसडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, बीडीओ सत्य प्रकाश पाण्डे, गौरव वर्मा एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, ब्लाक प्रमुख वीपेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. नीरज वाजपेयी, शिवसहाय सिंह, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, विकास चैधरी, शिवानंद सिंह, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी व अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ 60 नवविवाहित जोड़ों को आशिर्वाद देकर विदा किया। उल्लेखनीय है कि पूर्वान्ह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने परमहंस डिग्री कालेज का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नगर पालिका परिषद बहराइच में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों, एसडीएम सदर सुभाष सिंह, ई.ओ. न.पा.परि. बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने नवविवाहित 145 जोड़ो तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बैकुण्ठा महसी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने अन्य जनप्रतिनिधियों, एसडीएम राकेश कुमार मौर्या व सीओ जे.पी. त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ नवविवाहित 250 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। विकास नवाबगंज में विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने अन्य जनप्रतिनिधियों, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, एसडीएम अजित परेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण वी.पी. सत्यार्थी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार के साथ 32 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
विकास खण्ड विशेश्वरगंज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने अन्य जनप्रतिनिधियों तथा एसडीएम दिनेश कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारियों के 24 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। वि.ख. शिवपुर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने जिला को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन घनश्याम सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ 62 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
विकास खण्ड फखरपुर में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या व अन्य अधिकारियों के साथ 79 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। वि.ख. बलहा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिन्दल ने अन्य प्रतिनिधियों, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्रा, एसडीएम अजित परेश ने अन्य अधिकारियों के साथ 79 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। तहसील परिसर मिहींपुरवा (मोतीपुर) में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष गौरव वर्मा ने अन्य जनप्रतिनिधियों तथा एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार व अन्य के साथ 112 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। जिले में 09 स्थानों पर सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 843 नवविवाहित जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें से 49 जोड़े अल्पसंख्यक (मुस्लिम वर्ग) के है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *