फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डीएसवीडी स्कूल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। सत्यम तिवारी कृष्ण तथा शिवांशी अवस्थी राधा बनी एवं समस्त स्कूली बच्चों ने रंग बिरंगी ड्रेस में सजकर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद बाल गोपाल को मक्खन मिसरी का भोग लगाकर हुआ। प्रबंधक महेश पाल सिंह उपकारी ने बताया कि श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व में उनके गुण थे। जिसके कारण उन्हें भगवान माना गया। अनेकों बच्चों द्वारा सुंदर झांकियां सजाईं गई तथा विद्यालय में बेटा और बेटियों द्वारा महेदी प्रतियोगता भी की गई। जिसमें बेटा यश तथा बेटियां नित्या, अदिति, जानवी, अनामिका, पलक, दिव्या, श्रुति, आराध्या आदि बच्चों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अनुराग शोमवंशी एवम प्रिंसिपल विभोर सोमवंशी व समस्त अध्यापक निर्भय मिश्रा, अभिनव पाल, सुरजीत, ज्ञानप्रकाश, शिव तथा अध्यापिका आकृति मिश्रा, कीर्ति त्रिवेदी, सोनाली, अंशिका पांडेय, रूबी आदि उपस्थित रही।