फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गणेश महोत्सव समारोह के 8वें दिन के कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग दिव्य स्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत कर भगवान श्रीगणेश की स्तुति की। साथ ही गौरी ने बालकृष्ण मुरली वाले की झांकी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं छवि ने मां मंगलागौरी का स्वरूप प्रस्तुत किया। श्रीगणपति की लीलाओं के अन्तर्गत अष्टविनायक भगवान के स्वरूपों के सभी ने दर्शन कर अपने को कृतार्थ किया। सुनील अवस्थी एवं मीना अवस्थी ने बच्चों को उपहार भेंट किये। महिला मण्डल द्वारा भजन, कीर्तन एवं मंगलगीत गाये गये। रिद्धि-सिद्धि के दाता..गजानन्द महाराज पधारो मेरे आंगन में.., सजा दो घर को फूलों से मेरे गणराज पधारे हैं आदि गीतों को प्रस्तुत किया गया। साथ ही सभी मोहल्ले के लोगों ने भगवान की पूजा-अर्चना करके समाज, देश व राष्ट्र की शान्ति के लिये मंगल कामना की। प्रथम पूज्यनीय भगवान श्रीगणेश की महाआरती सुनील अवस्थी एवं मीना अवस्थी ने की। इस अवसर पर अनुराग मिश्रा, अमित शुक्ला, सूरज दीक्षित, नन्हें तिवारी, मनोज दीक्षित, संजू शुक्ला आदि लोग उपस्थिति रहे।