बुढ़वा मंगल पर नीव करोरी मंदिर में दर्शन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब

बाबा लक्ष्णदासपुरी के दर्शन के लिए प्रदेश व देश के कोने-कोने से आते श्रद्धालु
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। नीव करोरी धाम में बुढ़वा मंगल के शुभ अवसर पर सुबह तडक़े अखंड पाठ के समापन के बाद पूजा अर्चन तथा भोग लगाया गया। हवन पूजन के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी त्यागी महाराज ने सुबह लगभग 4.30 बजे मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माथा टेंका। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। जगह-जगह भीड़ को रोका गया। श्रद्धालुओं को दर्शन में सुविधा के लिए मंदिर के आसपास दुकानों को बंद करा दिया गया था तथा मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैरियर लगाकर पंक्तिबद्ध तरीके से दर्शन हेतु मंदिर में भेजा गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 4 निरीक्षक, 15 उप निरीक्षक, 4 महिला हेड कांस्टेबल सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार भाटी ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला तथा भीड़ को नियंत्रित किया। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक से बढ़ जाने से धक्कामुक्की भी होती रही। जिसमें कई महिलाएं गश खाकर गिर पड़ी। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। मंदिर में आए श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में हलवा चना वितरित किया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगातार बनी रही। देर शाम तक भक्तों की भीड़ कम नहीं हुई। संदिग्ध व्यक्तियों तथा अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए मंदिर परिसर एवं मंदिर के बाहर 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। पुलिस चौकी को कंट्रोल रूम बनाया गया।पुलिस ने पांच संदिग्ध महिलाओं तथा चार पुरुषों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। भीड़ में गश खाकर गिरी महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के डॉक्टर सनी मिश्रा एवं स्टाफ नर्स पूजा ने प्राथमिक उपचार किया। सुरक्षा की दृष्टि से दमकल की गाड़ी तथा एम्बुलेंस तैनात रही। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी गजराज सिंह, नायब तहसीलदार सनी कनौजिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *