नीम करोली धाम पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

40वां विग्रह स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
जिला जज ने पूजा अर्चना कर वितरित किये कम्बल
लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे में हुए शामिल

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। नीम करोली धाम में बाबा लक्ष्मणदास का 40वां विग्रह मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रशासक श्री ठाकुर हनुमान जी महाराज ट्रस्ट नीम करोली जिला जज विनय कुमार ने सपरिवार पूजा अर्चना कर मंदिर में माथा टेंका। इसके पश्चात गरीबों में कम्बल वितरित किये और भण्डारे में प्रसाद पाया। पूरे कार्यक्रम में मुख्य पुजारी योगी जी महाराज की अहम भूमिका रही।

सुबह से ही बाबा के धाम पर बड़ी संख्या में भक्तों का आना शुरु हो गया था। जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे भक्तों की भीड़ बेशुमार होती गयी। मंदिर परिसर को फूल माला व झालर से सजाया गया। जिसकी सजावट देखते ही बन रही थी। बाबा के दरवार में पहुंचकर अधिकांश भक्त भावुक दिखायी दिये। चारों ओर जयकारे की गूंज सुनाई दे रही थी तो कोई भक्ति में झूम रहा था। बुधवार को अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया था।

नीम करोली में बाबा लक्षणदास के भंडारे में भक्तों ने सुबह से ही लाइन लगा दी। देश के कोने-कोने से भक्त आते है। बाबा लक्षणदास का भंडारा सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुआ और देर रात तक चलता रहा। भक्तों ने दर्शन करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि लाखों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किये। किसी प्रकार का उत्सव में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जिसके चलते भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई।

सभी को बाबा जी के दर्शन हो जाये, इसको लेकर महिला व पुरुषों की अलग-अलग लाइने लगवायी गई। चौकी प्रभारी सूर्यप्रकाश उपाध्याय पूरे समय सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहे। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने भी बाबा के दरबार में पहुंचकर माथा टेंका और प्रसाद ग्रहण किया। दर्शन करने वालों में शैलेन्द्र राजपूत, रामलखन, अभिषेक वर्मा, आयुष श्रीवास्तव, सुभाष यादव, श्याम जी, रजत श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *