अपने नवी के बताए रास्ते पर चलने का दिया गया संदेश
समधन, समृद्धि न्यूज़। कस्बा समधन के रिहुआ में एक रोजा अजीमुश्शान जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना ने अपने बयान में दीनी बातें बताई गई। बीता शनिवार रात समधन नगर के रिहुआ में जलसा कार्यक्रम आयोजित हुआ जलसा का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से हुआ जलसा की निजामत बंथल के कारी अब्दुल रहीम ने की जिसमें जिला बहराइच से आये मौलाना सिवली ने दीनी बातें बताते हुए कहा कि शव महकते हैं लेकिन वह खुश्बू कहां जो हमारे नवी के पसीने में हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज सारी दुनिया लड़कियों के लिए जहमत बनी हुई है कुराने करीम में अल्लाह ताला ने लड़कियों बाली आयत पहले और लड़कों बाली आयत वाद में दी है हम सब अपनी-अपनी बच्चियों की अच्छे से कद्र करें। अपने ईमान की रस्सी को मजबूती से थामें रहने का संदेश दिया गया, इससे पहले मो० सादाब शेख कन्नौजी ने नात-ए-पाक में कहा कि सिक्का नवी के नाम का चलता चला गया उंगली का जो एक इसारा आका ने कर दिया सोना पहाड़ों से निकलता चला गया, पत्थर था जो दिल वो भी पिघलता चला गया इसके बाद आजमगढ़ से आये असद आजमी ने नाते पाक पढ़ते हुए कहा कि ए मां तेरा आंचल सभी आचल से प्यारा है, पड़े होंगे जब सजदे में शाहे दो आलम वहां होगा नफसी नफसी का आलम, जाऊंगा मदीना चलों आका के दरवार वह दरवार ला जवाब हैं। जलसा की सरपरस्ती कारी अब्दुल हसीब ने की इस अवसर पर हाफिज जाहिद,मो० आरिफ,गामा, जैनुद्दीन,तालिब,फहीम शेख, मौलाना अब्दुल्ला कासमी, रासिद,साजिद,हासिम, सलमान, जैनुद्दीन, मोहसिन खां, आदि मौजूद रहे।