संकिसा , समृद्धि न्यूज। विषारी देवी मंदिर परिसर में विगत वर्षों की भांति हवन यज्ञ कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। नव दुर्गा नवमी के अवसर पर संकिसा स्थित विषारी देवी मंदिर परिसर में अचल पंडित ने हवन यज्ञ संपन्न कराया।इसमें मुख्य यजमान एवं विषारी देवी सेवा समित के अध्यक्ष अतुल दीक्षित आदि भक्तों ने मां विषारी देवी को खीर पूड़ी का भोग लगाया। इसके बाद प्रसाद वितरण कर हवन यज्ञ का समापन कर दिया। मां विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य यजमान अतुल दीक्षित तथा मधुर मिश्रा,रामलडैते वर्मा,राघवेंद्र सिंह,अजीत दिवाकर,सौरभ बाथम,विमलेश राजपूत,अनुत कुमार,दिलीप दीक्षित,शिवनंदन,सुशील दीक्षित आदि सैकड़ों लोगों ने हवन यज्ञ में भाग लिया।