भक्तों ने मां कत्यायनी की पूजा अर्चना कर मांगी सुख समृद्धि

फर्रूखाबाद, समृद्धि न्यूज। शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कत्यायनी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। नगर के मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों को कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस तैनात रही। जो हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाये रही।
मंगलवार को घर व मंदिरों में मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कात्यायनी की श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की गयी। नगर के ऐतिहासिक मंदिर गुरुगांव देवी, बढ़पुर स्थित शीतला माता मन्दिर, रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मन्दिर, भोलेपुर स्थित मां वैष्णो देवी मन्दिर, खतराना स्थित मां दुर्गा के मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने पूजा अर्चना कर सर्वमंगल की कामना की। गुरुगांव देवी मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़ दर्ज की गयी। यहां पर लगे मेले में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। महिलाओं ने घरेलू सामान से संबंधित की ज्यादा खरीद की। इसके अलावा बढ़पुर स्थित शीतला माता मन्दिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने माथा टेंका तथा मन्नतें मांगीं। लोगों का मानना है कि माता के दर्शन से हर इच्छा पूरी होती है। मंदिर पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही। रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं तथा युवतियों ने भोर होते ही मंदिर में पहुंचकर मां कात्यायनी की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके अलावा भोलेपुर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ दर्ज की गयी। भक्तों ने विधि विधान से मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की और सर्व मंगल की कामना की। घरों में भी व्रती महिलाओं ने मां की पूजा अर्चना की और शाम के समय महिलाओं ने देवी जागरण का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *