15वें संयुक्त कन्वेंशन में चारों चर्चों के कलेसिया के लोगों ने लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 15वां संयुक्त कन्वेंशन सी.एन.आई. चर्च फर्रुखाबाद के तत्वावधान डायसिस ऑफ आगरा चर्चेज ऑफ नार्थ इंडिया द्वारा जागृति सभा का आयोजन आल सोल्स मेमोरियल चर्च फतेहगढ़ में सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय जागृति सभा का शनिवार को समापन हुआ। मुख्य वक्ता के रुप में आये दमोह मध्य प्रदेश से विशप डॉक्टर हैरिस वाल्टर ने कहा हम लोग कई बार खुदा से वायदे करते हैं और भूल जाते हैं, लेकिन खुदा जो वायदा करता है, वह पूरा करता है। सिलसिला हमने ने शुरु किया था, तो इस सिलसिले को हमको ही पूरा करना पड़ेगा। खुदा कहता है कि इसी देश में रहकर मैं तेरा संग दूंगा। अब हम एक नहीं दो हैं। तो दो मिलकर इस कार्य को पूरा करना चाहिए, तभी बरकतों का सिलसिला शुरु हुआ। ईमान भी जरुरी है। परमेश्वर जो कहता है उसे पूरा करता है, तो उसके अंदर कुछ विश्वास तो है। देख उसका मन फूला हुआ है, उसका मन सीधा अपने विश्वास के साथ जीवित होना है। हमें खुदा से बात करना सीखना है और विश्वास की कटौती पूरा करना है। विश्वास वह होता है जो परेशानियों में खड़ा हो। खुदा ने उस पर विश्वास किया और मालामाल किया। अगर तू कहता है तो उसे भी पूरा कर। हर रिश्ता विश्वास की योग्यता पर टिका है। एक छत के नीचे रहने वाले एक दूसरे के प्रति वफादार नहीं होते हैं। जब ईश्वर पर विश्वास रखता है, तो वह अपने दरवाजे खोल देता है। इस हद तक खुदा पर ईमान रखता है। हमें तर्जुबा वहीं मिलता है जहां हालात बिगड़े होते हैं और बिगड़े हुए हालात में हम विश्वास से कार्य करें, तभी हमें तर्जुबा पूर्ण रुप से हासिल होता है। जागृति सभा में वक्ता जय मोसिस ने अपने गीतों के माध्यम से समा बांधा। कैरल सिगिंग में चारों कलेसिया के चर्चों के लोग शामिल हुए। शब्दों से स्वागत रोजीशन विश्वासी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रेव्ह स्टीफन मसीह ने किया। उपाध्यक्ष रेव्ह पादरी मनोज कुमार ने आशीष वचन दिये। रेव्ह किशन मसीह ने अपने विचार रखे। आये मेहमान पादरी मुकेश मसीह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कलेसिया के लोगों को लाभांंिवत है। सीएआई चर्च बढ़पुर, सीएनआई चर्च रखा, सीएनआई चर्च सिटी, आल सोल्स चर्च फतेहगढ़ के युवा ने गीत प्रस्तुत किये। रखा स्कूल के बच्चों ने कैरल सिगिंग में भाग लिया। साथ ही संडे स्कूल के बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर विशाल धनी, राजेश मसीह, नीतू मसीह, रोहितानी विश्वासी, विजय दयाल, जोर्डन राज, सुरेंद्र मसीह, कन्हैया लाल, सुरेंद्र मसीह, संतोष मसीह, सुषमा लाल, आर.वी.के.एच लूथर, मुकेश डेविड, अनिल सिंह सहित बड़ संख्या में मसीह समाज के लोग कन्वेंशन में मौजूद रहे।