फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नौ दिनों का दिव्य शक्ति देवी दुर्गा के सम्मान में माउंट लिटेरा जी स्कूल में एमएलजेडएस फैमिली द्वारा डंडियोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन अरुण गंगवार व डायरेक्टर रंजना गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्या सुनीता यादव व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुजरात के सामाजिक-धार्मिक लोकनृत्य डांडिया रास से होकर कार्यक्रम का समापन पंजाब के लोकनृत्य भांगड़ा के साथ हुआ। आयोजन में सभी बच्चों व अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया। फैमिली डांडिया उत्सव में लखनऊ से आयी किरण वासवानी ने अपनी आवाज का जादू विखेरा और सभी का मन मोह लिया। कपल डांस, फैशन शो, रैंप वाक तथा एक के बाद एक स्थानीय मनोरंजन कार्यक्रम देर शाम तक चलते रहे। नगर की महिलाओं एवं पुरुषों व युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में सजधजकर प्रतिभाग किया और खान-पान के लजीज व्यंजनों के स्टालों पर जाकर लुप्त उठाया, साथ ही सर्वश्रेष्ठ कपल, सर्वश्रेष्ठ ड्रेस्ड (मेल-फीमेल), सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनर, सर्वश्रेष्ठ डांसर तथा अन्य पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।