धूमधाम से मना फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स इंटर कालेज का क्रिसमस समारोह

क्रिसमस यीशु के बंधन के परिभाषित करता है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। क्रिसमस यीशु के बंधन को परिभाषित करता है और यह दर्शाता है कि यह प्रेम और स्नेह का त्यौहार है। ईश्वर ने अपने इकलौते बेटे को इस दुनिया में अपने प्यार के एक विशेष कार्य के रुप में दिया। फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शिक्षिका मीनाक्षी विलकिन्सन ने अतिथियों का स्वागत वंदन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व विद्यालय के प्रबंधक रेव्ह फजल मसीह व प्रधानाचार्य ऐस्तर रोज दयाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रेव्ह मनोज कुमार मसीह, रेव्ह स्टीफन मसीह ने बाइबल पढक़र प्रार्थना कर आशीष वचन दिये। शिक्षिका शिवानी द्वारा तैयार किया गया स्वागत नृत्य छात्राओं ने प्रस्तुत किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों व आये हुए प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में बच्चों की प्रतिभा देखने को मिलती है, बहुत अच्छा लगा। हमें यीशु मसीह के जन्मदिन को एक साथ मिलकर प्यार और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। यीशु मसीह का संदेश था कि शांति का पैगाम लोगों तक पहुंचे और एक दूसरे की सेवाभाव से मदद करें। बच्चों द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उनकी सराहना की। प्रबंधक रेव्ह फजल मसीह ने कहा कि यीशु मसीह प्रेम का संदेश लेकर आये। प्रभु यीशु मसीह ने शांति का पैगाम किया। ईश्वर से हर व्यक्ति डरता है कहीं ऐसा न हो कि वह नाराज न हो जाये। मनुष्य का रुप धारण कर प्रभु यीशु मसीह पृथ्वी पर आये और मानव जाति को शांति का समाचार दिया। उन्होंने परमेश्वर से मेल कराया। प्रभु ने संदेश दिया कि अपनी सेवायें देते रहो, क्यों न व्यक्ति कोड़ी हो या असहाय हो व गरीब हो, हमें उनकी सहायता करना है। प्रेम भाईचारा, एकता का संदेश सिखाता है कि हमें मौका मिला है इसलिए हम पे्रम करें और लोगों की सेवा करें। प्रधानाचार्य ऐस्तर रोज दयाल ने कहा कि वार्षिकोत्सव में सभी का सहयोग रहा यह उपलब्धि मेरे विद्यालय की शिक्षिकाओं व कर्मचारियों की है जो आज यह विद्यालय परिवार फल फूल रहा है। इतने बड़े कार्यक्रम के लिए सभी की सहयोग की जरुरत है। विद्यालय की बिल्डिंग पुरानी है, लेकिन दिलों में उत्साह है। नये उत्साह के साथ छात्र-छात्रायें आगे बढ़े और अच्छे नम्बर लाकर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन करें। प्रभु यीशु मसीह ने हमें सिखाया है कि हम दूसरों की मदद करें और अच्छाई के रास्ते में चले। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने कार्यक्रम में पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मेमोरियल मिशन अस्पताल की डायरेक्टर डा0 नम्रता मल्ल, प्रधानाचार्य प्रमोद गंगवार, संतोष कुमार त्रिपाठी, सुमन त्रिपाठी, इंदू मिश्रा, विश्वमोहिनी पाण्डेय, महेश चन्द्र वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, योगेश तिवारी, संदीप कुमार चतुर्वेदी, अनिल सिंह के अलावा प्रधानाचार्य रोजीशन विश्वासी, प्रधानाध्यापक अंजू मल्ल, अनीता प्रशाद, पूनम शुक्ला, कुमोदिनी, निधि, निशा, अमन मनीला मैसी, प्रियंका मैसी, राधा, ममता, सबनूर, आकांक्षा, श्रेष्ठा, मुस्कान आदि शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। धन्यवाद प्रधानाचार्य ऐस्तर रोज दयाल ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *