श्रीराम के जन्म से अयोध्या में छाई खुशियां
बहराइच समृद्धि न्यूज़ भये प्रकट कृपाला दीन दयाला,कौशिल्या हितकारी।हरषित महतारी, मुनि मन हारी,अद्भुत रूप निहारी के प्रसंग के बीच श्री राम के जन्म होते ही अयोध्या में खुशियां छा गई।चहुंओर हर्षोल्लास का वातावरण छा गया।अयोध्या निवासी झूमते गाते हुए नजर आए।उल्लेखनीय हो कि श्री मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी(रजि.)के तत्वाधान में श्री श्याम लीला दर्शन मंडल मथुरा-वृंदावन के कलाकारों द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में शनिवार को श्रीराम जन्म की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला मंचन में अयोध्या पति राजा दशरथ के घर संतान न होने पर दुख जताने का दृश्य प्रस्तुत किया गया। राजा दशरथ और इनकी तीनों रानियां इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि पुत्र नहीं होने पर उत्तराधिकारी कौन होगा? इनकी चिंता दूर करने के लिए ऋषि वशिष्ठ यज्ञ करने की सलाह देते हैं। राजा दशरथ के यज्ञ से दिव्य द्रव्य प्राप्त होने से उन्हें राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की प्राप्ति होती है। प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न के जन्म के साथ अयोध्या नगरी में खुशियां झूम उठीं। राजा दशरथ की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। इस अवसर पर रामलीला मंच पर अयोध्या जैसा नजारा दिखाई दिया। इसके साथ ही कलाकारों द्वारा सीता जन्म का भी शानदार मंचन किया गया। मंचन के दौरान जनकपुरी में जब सूखा पड़ने से सभी परेशान हो जाते हैं, तो नारद जी राजा जनक को खेतों में हल चलाने के लिए कहते हैं जहां उन्हें कन्या मिलती है। जिसे राजा जनक अपनी बेटी के रूप में अपनाते हैं तथा नारद जी उसका नाम सीता रखते हैं।इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल,राधा रमन यज्ञसैनी, संतोष अग्रवाल,जय जय अग्रवाल,राहुल रॉय,कमल शेखर गुप्ता,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,उत्कर्ष श्रीवास्तव,अंशुमान यज्ञसैनी सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।