*भगवाल विमलनाथ का संगीतमय विधान, शांतिधारा व अभिषेक पूजन हुआ
कंपिल, समृद्धि न्यूज। जैन धर्म के अनुयायियों की पावन नगरी कंपिल में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजा, भगवान विमलनाथ का संगीतमय विधान, ध्वजारोहण चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथयों का सम्मान आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इसके बाद वार्षिक रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
तीर्थनगरी कंपिल में बुधवार को श्री 1008 विमलनाथ दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के तत्वाधान में वार्षिक रथ यात्रा समारोह के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम हुए। वार्षिक रथयात्रा समिति के प्रचार मंत्री पं0 कमल कुमार जैन ने बताया कि रथ यात्रा समारोह कार्यक्रमों में प्रात: 7 बजे श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजा, भगवान विमलनाथ का संगीतमय विधान, ध्वजारोहण, चित्रअनावरण, दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथयों का सम्मान आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इसके बाद सभा की बैठक कर भगवान विमलनाथ की भव्य रथयात्रा बुधवार को मंदिर से निकाली गयी। रथयात्रा में भगवान की प्रतिमा के साथ बैठने व सारथी इंद्र, कुवेर आदि के लिए भक्तगणों ने दान की बोलियां लगायीं। ऊंची बोली पर भक्तों को रथ पर स्थान मिले। मंदिर से प्रारंभ हुए रथ यात्रा में भक्त नाचते गाते चल रहे थे। रथ पर भगवान विमलनाथ की आकर्षक प्रतिमा विराजमान थी। तत्पश्चात सायंकालीन कार्यक्रम में भक्ति संगीत एवं आरती का कार्यक्रम हुआ। सैकड़ों जैन धर्मालंबियों ने भगवान विमलनाथ के दर्शन कर रथ यात्रा में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त किया। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी आर के सिंह अन्य थानों की पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। शोभायात्रा के दौरान दिगम्बर जैन कमेटी के अध्यक्ष पुष्पराज जैन, सुशील जैन, पवन कुमार जैन, सर्वेश कुमार जैन, सुधीर जैन, अनुज जैन, संजय जैन, अनुराग जैन, आशीष जैन, कुलदीप सैनी आदि लोग मौजूद रहे।