फर्रूखाबाद, समृद्धि न्यूज। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन नगर के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर माथा टेंका और सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में पूरे दिन भक्त आते जाते रहे।
बुधवार को मां दुर्गा के सप्तम स्वरुप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना हुई। नगर के गुरुगांव देवी मंदिर, बढ़पुर देवी मंदिर, रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मन्दिर, भोलेपुर स्थित मां वैष्णो देवी मन्दिर, खतराना स्थित मां दुर्गा के मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने माथा टेंककर सुख समृद्धि की कामना की। ऐतिहासिक गुरुगांव देवी मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़ दर्ज की गयी। यहां पर मेला लगा है। जिसमें महिलाओं ने घरेलू सामान की खरीददारी की और बच्चों ने चाट पकौड़ी का आनन्द लिया। वहीं रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां पर भक्तों की भीड़ के चलते जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। जिससे वाहन चालकों को निकलने में काफी दिक्कतें हुईं। यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा बढ़पुर स्थित शीतला माता मंदिर में भी पहुंचकर भक्तों ने माथा टेंका और मां से मुरादें मांगीं। इसके अलावा भोलेपुर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ पूजा अर्चना करते देखी गयी। नवदुर्गा के चलते नगर के माहौल आध्यात्मिक बना हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से सभी मंदिरों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं घरों में महिलाओं ने देवी जागरण किये।