नगर में पीपल वाले बाला जी महाराज की यात्रा पर पुष्पवर्षा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खतराना स्थित पीपल वाले बाला जी महाराज के मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान जयंती के कार्यक्रम हवन पूजन के साथ शुरु हो गये। शाम के समय मंदिर से श्री हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर में शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई व जगह-जगह आरती उतारी गयी। भक्तों ने प्रसाद वितरण किया।
दिन में मंदिर की सजावट होती रही। सुबह हवन यज्ञ हुआ। शाम को भव्य तरीके से सजे रथ पर हनुमान जी महाराज को विराजमान करके शोभायात्रा शुरु हुई। जो खतराना से चलकर नेहरु रोड, चौक, रेलवे रोड, पल्ला होती हुई ऐतिहासिक पण्डाबाग मंदिर पहुंची। वहां पूजा अर्चना के बाद यात्रा पुन: इसी मार्ग से होती हुई पीपल वाले बाला जी महाराज के मंदिर पर विराम को प्राप्त हुई। मंदिर पर बुधवार व गुरुवार को भी भक्तिमय कार्यक्रम होंगे। गुरुवार को हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनायी जायेगी। यात्रा में संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, नवीन मिश्रा नब्बू, प्रबल त्रिपाठी, अजय टंडन, राकेश मेहरोत्रा कुक्के सहित बड़ी तादात में भक्तजनों ने मौजूद रहकर पुण्य लाभ कमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *