फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर लोग ढोल नगाड़ों के बीच गजानन की प्रतिमायें लेकर जाते रहे। आज उन्हें विराजमान कर करीब 10 दिन तक गणेश महोत्सव की धूम रहेगी। इसके बाद प्रतिमाओं को पांचाल घाट स्थित गंगा तट पर पूरे श्रद्धाभाव से भू विसर्जन किया जायेगा।
गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर मिशन अस्पताल के निकट गणेश प्रतिमाओं को खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने अपने-अपने हिसाब से गणेश प्रतिमाओं की खरीददारी की। इसके बाद उन्हें ढोल नगाड़ों के बीच टेंपो, टेक्सी व टिर्री पर रखकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाया। जहां आज उनकी विधिवत स्थापना की जायेगी। बताते चलें कि मिशन अस्पताल के पास मूर्तियां खरीदने के लिए भारी भीड़ के चलते एक वारगी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गणेश महोत्सव को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं का कहना है कि गणेश महोत्सव करीब 10 दिन तक चलता रहा। इस दौरान नगर में जगह-जगह पांचाल लगाकर गजानन को विराजमान किया जाता है और सुबह शाम आरती होती है। जिसमें भारी संख्या में भक्त पहुंचकर हिस्सा लेते हैं। पूरे नगर में करीब 148 स्थानों पर प्रतिमायें स्थापित की जायेंगी और उनकी विधि विधान से करीब 7 से 10 दिन पूजा अर्चना की जायेगी। उसके बाद पूरे श्रद्धाभाव से भक्तगणों की टोली पांचाल घाट स्थित गंगा तट पर उन्हें भू विसर्जित करेंगी। फिलहाल पुलिस ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। उन्हीं नियमों के तहत भक्तों को पूजा अर्चना करनी पड़ेगी।