कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गुरुवार शाम को नगर में गणपति महाराज के पहुंचते ही नगरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूरे नगर को लाइटों से सजाया गया। भक्तों ने ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए गणपति बप्पा मोरिया, गणपति महाराज की जय के नारों के साथ उद्घोष किया तथा पूरे नगर में घुमाया। बताते चले 7 सितंबर से शुरू हो रहा है गणेश महोत्सव में भक्तों ने जोरदार तैयारी कर रखी है। जिसके चलते पूरे नगर में उत्साह का माहौल है। 10 दिन तक लगातार चलने वाले इस कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा सुंदर भजन तथा विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां का भी दर्शन कराया जाता है तथा शाम को लोग महाआरती में शामिल होते हैं। जिसमें भयंकर भीड़ होती है। 17 सितंबर को विसर्जन के समय भयंकर भीड़ से सडक़ें सकरी पड़ जाती हैं। जिससे पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इस मौके पर गणेश महोत्सव के अध्यक्ष सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहते हैं।