सोमवार रात्रि को ही ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे निशान
गोगाजी मंदिर में धूमधाम से हुई पूजा अर्चना, लगा मेला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। निशान पूजा कर जाहरवीर गोगाजी महाराज की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गई। तमाम स्थानों से अपने-अपने निशानों के साथ आये भक्तों ने जयकारे लगाये। पूरी धूमधाम के साथ निशान उठाये गये। निशानों की संख्या लगभग ८२ रही। मेले में भीड़ के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रही। लोगों को जय नरायन वर्मा रोड और छावनी से होकर अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचना पड़ा। भीड़ के चलते कई बार धक्का मुक्की का माहौल भी देखने को मिला। सोमवार रात्रि में ही वाल्मीकि समाज के लोग अपने-अपने क्षेत्रों से ढोल नगाड़े के साथ निशान लेकर पहुंचे और कोतवाली के निकट निर्धारित स्थान पर रखकर मंगलवार को निशानों को पूजा अर्चना के साथ उठाकर मंदिर तक पहुंचाया गया। जहां जाहरवीर गोगाजी महाराज की पूजा अर्चना कर आगे का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद मुकेश राजपूत ने भाग लिया।
फतेहगढ़ कोतवाली के निकट प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग पवित्र निशान को लेकर एकत्रित होते है। जहां उनके भगत द्वारा पूजा अर्चना के बाद सीएमओ कार्यालय के निकट स्थित जाहरवीर गोगा जी महाराज मंदिर तक पवित्र निशान का प्रदर्शन करते हुए लाया जाता है और वहां से उनकी घर वापसी होती है। पूरे वर्ष उन्हें सुरक्षित रखते हैं। मंगलवार को सुबह निशान लेकर गोगा जी मंदिर के निकट रखकर उनकी पूजा अर्चना के बाद निशान का प्रदर्शन भी किया गया। स्वास्तिक, मोर, हाथी, भगवान भोलेनाथ व तिरंगा आदि की कलाकृतियों से निशान सजे थे। मोरपंख भी बांधे गए। निशान के ऊपर सिरमौर को भी भव्य रूप दिया गया था। निशानों की डोर को गुरु (भगत) पकडक़र चल रहे थे। चेले निशान उठा रहे थे। निशान उठते ही श्रद्धालु घूमते फिरते दिख रहे थे। मेले की व्यवस्था अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी, सुनील कुमार, संरक्षक श्याम कुमार वाल्मीकि, मंत्री दिनेश देशमुख, राकेश चौधरी महामंत्री, सुमित, रंजीत उर्फ लल्लू, मीडिया प्रभारी स्वदीप कुमार माइकल अनिल कुमार उर्फ पप्पू आदि ने संभाली।