आगामी 30,31 दिसंबर व एक जनवरी को होगा आयोजन, शामिल होंगे रक्षा मंत्री,कई मुख्यमंत्री व प्रमुख संत धर्माचार्य
मथुरा। परम शक्ति पीठ वात्सल्य ग्राम के तत्वाधान में वात्सल्य मूर्ति साध्वी ऋतंभरा के भौतिक जीवन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 30,31 दिसंबर व एक जनवरी को भव्य षष्ठीपूर्ति महोत्सव मनाया जाएगा। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए महोत्सव की संयोजिका साध्वी सत्यप्रिया ने बताया कि दीदी मां हमारी गुरु हैं और हम सब गुरु भाई बहन मिलकर के गुरुदेव का षष्ठीपूर्ति महोत्सव पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ 30 ,31 दिसंबर 2023 व एक जनवरी को परम शक्ति पीठ के तत्वाधान में वात्सल्य ग्राम में मनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तीनों दिन विद्वान याज्ञिक विष्णु कांत शास्त्री के नेतृत्व में शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सहभागिता की दृष्टि से आध्यात्मिक जगत से देश के अनेक अखाड़ों के पूज्य महामंडलेश्वर संत वृन्द पधार रहे हैं जिनमें मुख्य रूप से जूना अखाड़े के पूज्य स्वामी अवधेशानंद जी महाराज,राम जन्मभूमि ट्रस्ट के गोविंद गिरी जी महाराज,चित्रकूट धाम के पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज, योग ऋषि पूज्य रामदेव जी महाराज,आचार्य बालकृष्ण जी महाराज आदि उपस्थित रहेंगे। महोत्सव की अध्यक्षता श्री श्री अनंत विभूषित युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज करेंगे।इसके साथ ही राजनीतिक जगत से विभिन्न राजनैतिक हस्तियां उपस्थित रहेंगी जिनमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,साध्वी निरंजन ज्योति,मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,स्मृति ईरानी,सांसद हेमा मालिनी अथवा वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु त्रिवेदी व अन्य विद्वान विभूतियां भी उपस्थित रहेंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति की दृष्टि से पदम श्री मालिनी अवस्थी जी, पदम श्री शोभा घोष जी,साध्वी पूर्णिमा,ध्रुव शिवर्णा आदि की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सालय एवं समविद् गुरुकुलम सैनिक बालिका विद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा।पूज्य दीदी मां के 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी की ओर से पूज्य दीदी मां जी का रजत शिलाओं के द्वारा तुलादान होगा तथा उनको स्वर्ण मुकुट से विभूषित किया जाएगा।समारोह में देश विदेश से हजारों लोगों की सहभागिता रहेगी।प्रेस वार्ता के अन्तर्गत संत मंडल में साध्वी सुह्रदया गिरि,स्वामी सत्यशील, स्वामी सत्य श्रधा,स्वामी सत्य श्रेय,साध्वी सत्यसाध्या,साध्वी सत्य कीर्ति,साध्वी समन्विता, साध्वी सत्य श्रुति,साध्वी सत्य मूर्ति साध्वी सत्यनिधि,साधवी सत्यश्रद्धा,साध्वी सत्य भाषणी, साध्वी साध्या,कुलभूषण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।संचालन डा उमाशंकर राही ने किया।