रिमझिम फुहारों में गूंजा हर-हर महादेव

कंपिल, समृद्धि न्यूज। हर-हर महादेव, बम-बम भोले से गुंजायमान वातावरण, उड़ता रंग बिरंगा गुलाल, रिमझिम पड़ती फुहारें, ढोल ताशे पर थिरकते श्रद्धालु और छतों पर महादेव की शोभायात्रा का इंतजार करते लोग। कुछ ऐसा ही वातावरण सावन के चौथे सोमवार को कंपिल नगर में देखने को मिला। भगवान शिव और मां पार्वती के स्वरूप को प्रथम पूज्यदेव में निहारते श्रद्धालुओं का जमावड़ा सडक़ पर नजर आ रहा था। शोभायात्रा में उड़ता गुलाल और हर-हर महादेव के जयकारे माहौल को भक्ति से सराबोर कर रहे थे। नगर के रामलीला मैदान से यात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा नगर के मुख्य मोहल्लों से निकलकर रामेश्वरनाथ मंदिर पप जाकर समाप्त हो गयी। इस दौरान नगर के युवाओं ने जगह-जगह ऊँचे स्थानों पर लटकायी गयी मटकी पलक झपकते ही मीनार बनाकर फोड़ऩे का जोश देखा गया। शिवभक्तों की टोलियों ने कस्बे को भगवा में रंग दिया। यात्रा में शिव पार्वती की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। आस्था की नगरी मे शिव, पार्वती के नृत्य को देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *