अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। नवरात्रि को लेकर महिलाओं और युवतियों में काफी उत्साह देखा गया। पूजा पाठ उपवास के साथ 9 दिनों तक लगातार उपवास रखने वाली माताएं और बहने कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित देखी गयीं। कस्बे के पछाये मोहल्ले के ठाकुर बस्ती में दुर्गा मूर्ति की स्थापना राना सिंह के आवास के सामने की गई थी। जहां लगातार नौ दिनों तक पूजा पाठ का कार्यक्रम चलता रहा। इसके उपरांत कन्याओं के भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण हुआ। नवदुर्गा कार्यक्रम 9 दिन चलने के बाद समापन की ओर बढ़ा और इसके आयोजक जितेंद्र सोमवंशी ज्ञानेंद्र सिंह, श्यामवीर सिंह ने शोभायात्रा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सभी भक्तजनों को एकत्रित किया। ग्राम प्रधान संजू तिवारी, राम प्रताप सिंह, अनुराग सिंह, जितेंद्र प्रताप, निशांत अवस्थी, अखंड प्रताप सोमवंश, सुनीता, शोभा, राजवती, प्रीती, पिंकी सहित सैकड़ो पुरुष व महिलाएं शामिल हुए। मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम चार पहिया दो पहिया वाहनों द्वारा बड़े ही धूमधाम से कस्बे की गलियों से होते हुए बली पट्टी रानी गांव गंगा तट पर पहुंचकर पूजा पाठ के साथ किया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए थाना पुलिस भक्त लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही थी।