अगर हिंदू बटेगा तो हिंदू कटेगा जरूर-शिवशक्ति अखाड़ा

सन्यासियों ने हिन्दुओं से एक जुट होने का किया आह्वान
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर कस्बे में शिव शक्ति अखाड़ा के तत्वावधान में हिंदू जागरण यात्रा निकाली गई। जिसमें बाहर से आए हुए 30 अलग-अलग जाति के सन्यासी शामिल थे। सभी सन्यासी शास्त्रधारी थे। जिनके पास तलवार, गदा, फरसा आदि शस्त्र थे। कस्बे के लोगों ने यात्रा का जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया। सन्यासियों द्वारा जगह-जगह पर अपने शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। जिसकी वजह से लोगों में काफी उत्साह दिखा। शिव शक्ति अखाड़ा के संस्थापक मधुराम शरण शिवा ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा किया यात्रा कानपुर पनकी से चलकर कन्नौज, फर्रुखाबाद होते हुए आपके कस्बा अमृतपुर में पहुंची है। यह यात्रा 2 वर्ष तक अनवरत चलेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य है हिंदुओं को एकजुट करना व हिंदुओं को सशक्त बनाना, क्योंकि अब समय आ गया है हमें एकजुट होकर हथियार उठाने का जिससे कि अधर्मी हमारी तरफ नजर उठाकर ना देख सकें। सिर्फ तलवार, चाकू, खंजर ही हमारे लिए हथियार नहीं हंै, हमारे लिए प्लाश, पेंचकस, छेनी, हथौड़े यह सब भी हमको उठाने पड़ेंगे, तभी हम सशक्त बना पाएंगे, क्योंकि कुछ कामों के लिए हमको दूसरे समुदाय के लोगों के पास जाना पड़ता है। जिससे वह समुदाय मजबूत होकर हमीं पर हावी हो रहा है। बहुत से हिंदू युवा बेरोजगार हैं। सब कुछ ना कुछ करके अपने आप को मजबूत करें। अगर हिंदू बटेगा तो हिंदू कटेगा जरूर। इसलिए हमको काटना नहीं है जाति पांति की राजनीति को छोडक़र हम सभी को एक होना है, तभी हम हिंदू राष्ट्र की कल्पना को साकार कर सकेंगे। यात्रा ठाकुर मदनपाल सिंह गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर कस्बा अमृतपुर भ्रमण करते हुए भारत दास बाबा के स्थान पर संपन्न हुई। इस मौके पर प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी, नीरज अवस्थी, अनुराग सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित सिंह, भाजपा नेता श्याम मोहन मिश्रा, रोहित अवस्थी, सुमित अवस्थी, सचिन अवस्थी, गौरव शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में हिंदू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *