मस्जिद में भगवा कुर्ता पहनकर नमाज पढऩे पर इमाम ने धमकाया


शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। मस्जिद में भगवा कुर्ता पहनकर नमाज पढऩे गये युवक को इमाम ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम हुकूमत होती तो अच्छी तरह समझाते। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कुंवर आसिफ अली पुत्र शाहिद मोहल्ला काजी टोला द्वारा शमशाबाद थाना पुलिस को देकर कहा गया बीते दिवस नगर में स्थित जामा मस्जिद जहां नमाज पढऩे गया था। उसने भगवा रंग का कुर्ता पहना रखा था। आरोप है नमाज अतायगी के बाद जामा मस्जिद के इमाम मेहताब हाफिज पुत्र नामालूम निवासी घटियापुर द्वारा अभद्रता कर धमकाया कि भगवा लिबास पहनकर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती, क्योंकि यह हिंदुओ का रंग है। उसके विरोध करने पर इमाम द्वारा धमकी देकर कहा गया अगर मुस्लिम सरकार होती तो तुम्हें बताते। पीडि़त के अनुसार भगवा रंग किसी धर्म, जाति, समुदाय का पर्यात नही है, बल्कि पीडि़त की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है। इमाम द्वारा इस तरह का कृत्य कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाई गई, जो वास्तविक रुप से गलत है। फिलहाल इस तरह का बर्ताव कर उसकी आस्था से खिलवाड़ करने वाले इमाम के खिलाफ पीडि़त ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर शमशाबाद थाना पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर जामा मस्जिद के इमाम के खिलाफ धारा 506 आई.पी.सी. के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी इमाम को तलाश रही है। वहीं सीओ सोहराब आलम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *