रामनगरी में आज से होगा गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा का शुभारंभ

अमिताभ श्रीवास्तव

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। गायों का निरादर आज चिंता का विषय बन गया है। भारतीय संस्कृति में गाय को माता का स्थान दिया गया है किंतु अपने थोड़े से स्वार्थ के लिए लोग दूसरों की भावनाओं को आहत करते हैं।लोगों को ऐसी मानसिकता से मुक्त कराने के उद्देश्य से रविवार यानी 22 सितंबर को रामनगरी से देशव्यापी गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा की शुरुआत की जाएगी।हम चाहेंगे की लोग इस गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा से जुड़े और पूजनीय गौ माता को उसका गौरव व सम्मान दिलाएं। शनिवार को यह बातें शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कही।वे इस यात्रा के आयोजन की जानकारी साझा करने के लिए मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय आदि काल से ही पूजनीय रही है और इसके साथ ही आम जनमानस की ढेर सारी मान्यताएं और आस्था भी गाय से जुड़ी है।इसी आस्था और सम्मान को देखते हुए प्रभु श्री राम की नगरी से गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा की शुरुआत की जा रही है।यह यात्रा अयोध्या से शुरू होकर देश के सभी अंचलों तक जाएगी और देशवासियों को एक साथ जोड़ेगी।उन्होंने बताया कि इस पवित्र कार्य में कई पूजनीय धर्म गुरु हिस्सा लेंगे और सभी का नेतृत्व उनके द्वारा किया जाएगा। बताया गया कि यह यात्रा पूरे एक माह की होगी जो देश के सभी अंचलों से होते हुए आम जनमानस को जोड़ेगी।पत्रकारों से बातचीत के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रामनगरी की सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में जाकर दर्शन पूजन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *