ब्रह्माकुमारी केंद्र पर धूमधाम से मनायी गई जन्माष्टमी

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण की चैतन्य झांकी सजाई गई। राज योगिनी बीके शोभा दीदी ने कहा श्रीकृृष्णा हम सबके भीतर एक आकर्षक और आनंद में धारा है जब मन में कोई बेचैनी या चिंता यह इच्छा ना हो तब हम गहरा विश्वास पा सकते हैं। गहरी विश्वास में ही श्रीकृष्ण का जन्म होता है यह समाज में खुशी की लहर लाने का समय है। यही जन्माष्टमी का संदेश है। डीके शर्मा ने कहा श्रीकृष्णा आनंद के प्रतीक हैं।रामोतार कुशवाहा ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्म जयंती पर यही संदेश है की श्रीकृष्ण के अंदर जो मूल्य और विशेषताएं हैं उन्हें अपने जीवन में उतर जाए। बीके पूनम बहन ने कहा कि आज प्रत्येक मनुष्य को अर्जुन बनने की आवश्यकता है अर्जुन मान ज्ञान का अर्जुन करने वाला आज प्रत्येक घर में भाई भतीजा बाद इतना हावी है की लालच बस एक दूसरे का खून व्यविचार अत्याचार की सीमा मानवीय मूल्यों को खंडित कर दिया है, इसलिए आध्यात्मिकता से जुड़े और अपने घर को स्वर्ग जैसा सुंदर बनाएं। इस मौके पर कन्हैया लाल जैन ने अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत एकता बहन और शिवांगी बहन ने किया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर डिंपल, रेशमा, सोनी, अमलेश रवि, हेमचंद्र, बृजेश, कार्तिकेय, कांति, सुदामा, माधुरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *