सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया कन्या पूजन व राम नवमी पर्व

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति में अध्यक्ष शिवविलास त्रिवेदी एवं प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं पुष्र्पाचन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। भगवान राम और सीता के बाल रूप व भगवान विश्वामित्र संवाद, पुष्पवटिका, धनुष यज्ञ, राम सीता विवाह आदि कार्यक्रमों में भैया, बहनों ने सभी का मन मोह लिया। संचालन बाल कलाकार के रूप में आशुतोष अवस्थी ने प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने रामनवमी का महत्व बताते हुए बताया कि भगवान राम जैसा आदर्श महापुरुष इस देश में नहीं हुआ है ना कभी होगा। उनके आदर्शों पर चलकर हम अपने देश को एक नई अलख जगा सकते, बिना आदर्श पुरुष बनने से अपने देश का विकास नहीं कर सकते हैं और हम अपने देश में बिना हिंदू राष्ट्र के इस क्रियाकलापों में इसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। आदर्श नीति से हम अपने देश को एकजुट रखकर विकास के रास्ते खोल सकते हैं। कार्यक्रम प्रभारी सर्वेश कुमार शुक्ला ने किया एवं अतिथि परिचय प्रदीप अवस्थी ने कराया। 101 कन्याओं का पूजन प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह एवं विद्यालय अध्यक्ष शिव विलास व त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर आचार्य अंजलि, अपर्णा अवस्थी, अमृता शर्मा, आर्तिका शुक्ला, पल्लवी राजपूत, रितु, रामानंद पांडे, कृष्ण कुमार, वीरेश सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रदीप सेंगर, शिवकुमार यादव, आलोक सिंह, रजनीश मिश्रा, प्रखर सक्सेना, बृजपाल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *