पांडाल में मां की मूर्ति स्थापित करने से रोका
एसआईयू की रिपोर्ट पर सीओ ने की कार्यवाही
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। नवरात्रि पर नवदुर्गा पांडाल लगाकर मां की मूर्ति को विराजमान कर रहे भक्तों को उस समय मायूसी हाथ लगी, जब मोहम्मदाबाद सीओ ने पहुंचकर मां की मूर्ति स्थापना करने से रोक दिया। जिससे भक्तों में पुलिस के प्रति काफी गुस्सा देखा गया।
जानकारी के अनुसार आज से शुरु हुए नवरात्रि पर कई जगह भक्तों ने पांडाल लगाकर मां दुर्गा की मूर्ति को विराजमान किया है और नौ दिनों तक उनकी पूजा अर्चना की जायेगी। इसी क्रम में कस्बे में संकिसा रोड पर स्थित गामा देवी मंदिर में 7 दिन के लिए भजन कीर्तन के साथ जागरण तथा लीलाएं होती है। पिछले 11 वर्षों से ये कार्य निरंतर किया जा रहा ह। एसडीएम की परमिशन के बाद ही धार्मिक कार्य किया जाता है। समिति के अध्यक्ष सन्नी चौधरी ने बताया पिछले कई वर्षों से ये कार्य शांति पूर्ण संपन्न किया जाता है। मंदिर के किनारे लगे टेंट की शिकायत एलआईयू द्वारा भेजी गई की देवी प्रोग्राम का टेंट सडक़ पर लगाया गया है। उसको सडक़ पर लगे टेंट को हटाने के लिए कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, क्राइम प्रभारी लक्ष्मी नारायण तथा कस्बा इंचार्च महेंद्र सिंह, एसआई आशू यादव, एसआई सूर्य प्रकाश उपाध्याय, मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा टेंट को सडक़ से हटवा दिया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया की रोड पर सिर्फ गमा देवी मंदिर का पंडाल था उसे रोड से हटवा दिया गया। मौके पर पहुंचे सीओ अरुण कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और देवी जागरण के कार्यक्रम में सीसीटीवी कैमरे तथा बैरीकेटिंग करवाने के निर्देश दिए। भक्तों का कहना था कि वह पुलिस की गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे, इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें धार्मिक कार्यक्रम करने से रोक दिया। जिससे उनकी भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है। भक्तों ने मां दुर्गा से क्षमा याचना की और कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को मां सद्बुद्धि दे।